Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने जमकर किया मतदान

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
दुदही, कुशीनगर। देवरिया सीट पर 12मई को मतदान समाप्त होने तक दियारा क्षेत्र के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बरवापट्टी व विशुनपुरा थानाक्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत वोट डाले गये। नारायणी नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 60प्रतिशत मत पड़े। मतदान छिटपुट झड़पों के बीच आमतौर पर शान्तिपूर्ण रहा।
बरवापट्टी में कुल 17मतदान केन्द्रों पर 31बूथ रहे जहां 16 मतदान केन्द्र क्रिटिकल चिन्हित थे। कुल महिला मतदाता 14011 व पुरुष मतदाता 18068 को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था जिसमें वोटिंग बन्द होने के समय 60 फिसदी ही वोट पड़े सके। अमवा खास के ग्राम प्रतिनिधी प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस बार प्रशासन मतदान के दौरान चुस्त-दुरुस्त रहा कोई अप्रिय घटना नही हुई।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र में भी करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले। मतदान केन्द्रों से वोट देकर बाहर निकल रहे मतदाताओं ने बताया कि वे विकास व बदलाव के लिये लाईन में लगकर मतदान किये। विकलांग प्रमोद पुत्र पराहु, छठ्ठु पुत्र अमिका ने बताया कि महंगाई से परेशान होकर बदलाव के लिये वोट कर रहे हैं। वोट देने वालों मे मनोज, नन्दलाल,सोनू,अभिषेक,राजकुमार,सुजीत, अशोक आदि युवा मतदाताओं ने बढ-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लेते हुए इन्होने चुनाव आयोग को शान्तिपूर्वक मतदान कराने के लिये धन्यवाद दिया। वहीं कुछ लोगों के पास वोटरकार्ड रहने के बावजूद वोटरलिस्ट में नाम न होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR