Breaking News

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 पशु तस्कर गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पशु तस्करी को लेकर चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार के कब्जे से 04 अदद वाहन के साथ 64 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है । कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा दिनांकः 21.05.2014 को अभियुक्तगण तुफैल पुत्र जुल साकिन भेडि़हारी थाना पुरशोत्तिमपुर जनपद बेतिया बिहार, मो0 अफरोज पुत्र शेख पहार साकिन हरनाटाड़ बाजार थाना सेमरा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जेे एक अदद ट्रक नं0 बी0आर0 06 जी0ए0 2011 पर लदेे 20 राषि बैल (18 राशि जिन्दा व 02 राशि मृत) बरामद कर किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 1127/2014 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वही थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस बुधवार को ही को अभियुक्तगण अमीर पुत्र हैदर, जौहू इस्लाम पुत्र कबाद अली साकिनान रामायज्ञ थाना आलोपती जनपद बरकटा, आसाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक अदद डी0सी0एम0 नं0 यू0पी0 57 टी0 5251 पर लदेे 19 राशि बैल बरामद किया। वही बुधवार को ही स्थानीय पुलिस ने एक अदद पिकप बिना नम्बर की पर लदे 06 राशि बैल बरामद कर किया। वही तीसरी घटना में पुलिस नेे एक अदद डी0सी0एम0 टाटा 1109 बिना नम्बर की पर लदे 19 राशि बैल बरामद किया है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को अलग-अलग मुकदमों में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR