Breaking News

समुद्री उत्‍पादों का निर्यात 2013-14 में 5 अरब अमरीकी डॉलर से ऊपर


नई दिल्ली ।वित्‍त वर्ष 2013-14 के दौरान समुद्री उत्‍पादों का निर्यात सर्वोच्‍च स्‍तर पर 5007.70 मिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया। समुद्री उत्‍पाद के निर्यात ने मात्रा, रूपये के मूल्‍य और अमरीकी डॉलर के संदर्भ में सभी पुराने रिकॉर्डों को तोड़ दिया। रूपये में 30,213.26 करोड़ रूपये और अमरीकी डॉलर में 5007.70 मिलियन का 9,83,756 मीट्रिक टन निर्यात किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में समुद्री खाद्य का निर्यात मात्रा में 5.98 प्रतिशत, रूपये में 60.23 प्रतिशत और अमरीकी डॉलर में 42.6 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि पर पहुंच गया।दक्षिण पूर्व एशिया भारतीय समुद्री उत्‍पादों का सबसे बड़ा खरीददार बना रहा।  एमपीईडीए ने वर्ष 2014-15 में 6.0 अरब अमरीकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्‍य रखा है। 
एजेंसी 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR