Breaking News

कृषि सिंचाई योजना से जुड़ेगें गांव, किसानों होगें खुशहाल- नरेन्द्र मोदी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । देश में किसानों के लिए खुशहाली के दिने आने वाले है। उनके खेत अब सिंचाई के लिए नही तरसेगें, क्योकि सरकार आते ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से गांवों को जोड़ दिया जायेगा और पूरे देश में सिंचाई व्यवस्था का जाल बिछा दी जायेगी। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविन्द्र धूस पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय के समर्थन में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिस प्रकार अटल जी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांवों को जोड़ा था उसी प्रकार देश के किसानों को सिंचाई से जोड़ा जायेगा। इसके लिए नदियों को जोड़कर बाढ़ की समस्या से हमेशा के लिए निजात दिलायी जायेगी। उन्होने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि मैडम सोनियां ने मुझे गाली दी है। मैं किसी का हिसाब बाकी नही लगाता ह। इस मां बेटे की सरकार अब तक मुझे इतनी गालियां दी है कि डिक्सेनरी से गालियां ही गायब हो गयीं । हर दिन शाम को कांग्रेसी डिक्सेनरी लेकर गालियां ढूढ़ते हंै कि अगले दिन मोदी को कौन सी गालियां देनी हंै। उब तो विदेशी डिक्सेनरी में भी गालियां ढूढ़ी जाने लगी हंै। उन्होने कुशीनगर के सम्बोधन में सोनिया द्वारा नीच शब्द के पर प्रयोग टिप्पणी करते हुए कहा कि मां बेटे से नीच कौन हो सकता है? जो ऊॅच-नीच की ही राजनीति करते हंै। पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से संचालित राजीव गांधी फाउण्डेशन के अर्थशास्त्री ने अपनी रिपोर्ट में गुजरात कों सबसे बेहतर क्या कह दिया कि मैडम सोनिया ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। यही नहीं भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने अगर मोदी को प्रधाननमंत्री बनने से देश का भला होगा कह दिया तो क्या बुरा कह दिया ? कि कांग्रेस के लोग लता मंगेशकर से भारत रत्न छीनने पर उतारू होग गये। इससे नीच क्या हो सकता है? किसानों की भलाई करना, बेरोजगारों को रोजगार देना अगर नीच कार्य है तो मै नींच हूॅ। उन्होने कहा कि 10 साल के शासन में मां बेटे की सरकार ने षड़यन्त्र करने मुझे मारने का प्रयास किया। हमेशा से मैं इनकी आंखों में गड़ा रहा और मेरा बाल भी बाकां नही कर सके। क्योकि मै हमेशा सत्य के साथ रहा। नेरन्द्र मोदी ने कुशीनगर के सांसद पर भी जमकर भड़ास निकाली उन्होने कहा कि कानून इनके जिम्मे था और दिल्ली भी इनके जिम्मे रही लेकिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं होती रही। निर्भया के बलात्कार के बाद उसके नाम से एक योजना बनी जिसमें 2000 करोड़ रूपये निर्धारित किये गये लेकिन कुछ भी खर्च नही किया गया। इस बार कांग्रेस का रास्ता बन्द हो गया है। ये किसी प्रदेश में खाता नही खोल पायेेंगें। चाहे कांग्रेस हो या सपा या फिर बसपा 10 का आंकड़ा भी नही पार कर पायेगें। इस बार तो मां बेटों को भी नही बचा पायेगी और बेटा मां को भी नही बचा पायेगा। अमेठी और रायबरेली की जनता ने बटन दवा दिया है। श्री मोदी ने कुशीनगर के किसानों पर मरहम लगाते हुए कहा कि आपने जिस पडरौना के लाडले को जीता कर भेजा। उसने तनिक भी यहां के लोगों का ध्यान नही दिया। नही तो मैडम सोनिया के परिवार से घरेलू सम्बन्ध रखने वाले, कांग्रेस के लाडले से नीजी सम्बन्ध होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने अगर चाहा होता तो मिलंे भी चलती और किसान खुशहाल भी होतें। अन्त में उन्होनें राजेश पाण्डेय के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि आप कुशीनगर के साथइतने कमल को भेजो कि कांग्रेस का नाम समाप्त हो जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR