Breaking News

मतदान की तैयारी में लगा प्रशासन


     2376 बुथो के पर लगाये गये 9504 मतदान कर्मी
     2000 वाहनों का अब तक हुआ अधिग्रहण 
 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोकसभा सीट पर 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं।

कुशीनगर में 2376 बूथों पर सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए 9504 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। जबकि कुल मतदान कर्मियों के दस प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में रखे गये है। वही सुरक्षा की दृष्टि से हैदराबाद से आरही सुरक्षा कम्पनियां 8 मई तक कुशीनगर जनपद में आ जायेगी।

वही अब तक ट्रक, बस, डीसीएम समेत 2000 वाहनों को अधिग्रहीत किया जा चूका है। इनकी रिपोर्ट मिल गई है। इन  वाहन की 7, 8 व 9 मई को आवक होगी। जिला स्टेडियम में गाडि़यां खड़ी होगी। 11 मई को निर्धारित बूथों पर इनकी रवानगी ककर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दो हजार के अलावा और भी गाडि़यां अधिगृहित की जानी है जिनकी रिपोर्ट 8 मई तक मिल जाएगी।

इस सम्बन्ध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंबरीश कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर अधिग्रहण का कार्य जोरों पर आज से गाडि़यों की आवक शुरू हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR