Breaking News

सुबह आठ बजें से ही मिलने शुरू हो जायेगें मतगणना के परिणाम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। अपने नये सांसद को लेकर मतगणना का इन्तजार कर रहे लोगों को शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही परिणाम मिलने शुरू हो जायेगें। इसके लिए कुशीनगर के अर्जुनहां चैराहे के पास स्थित एफसीआई गोदाम को मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां केन्द्रीय गुहराज्य मंत्री आर. पी. एन. सिंह, भाजपा के राजेश पाण्डेय, बसपा के डा. संगम मिश्रा व सपा के राधेश्याम सिंह सहित चैदह प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में स्थित इस मतगणना स्थल पर समान्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है। यहां कुशीनगर जिले के सात विधानसभा के कुल 2376 ईबीएम में पड़े मतों से कुशीनगर व देवरियां आशिक के सांसद का परिणाम घोषित होना है। इसके लिए अलग-अलग विधान सभा से विधान सभा वार 14 मतगणना केन्द्र बनाये गये है। इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामकेवल तिवारी ने बताया कि चुनाव की मतगणना के लिए कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा और रामकोला विधानसभा के साथ-साथ देवरिया लोकसभा क्षेत्र के तमकुहीराज और फाजिलनगर विधानसभाओं के मतों की गणना भी यहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना के लिए खाद्य सुरक्षा एवंबं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी अजीत कुमार, जलनिगम के सहायक अभियंता हरिनारायण, जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. शमशाद अली, भूमि संरक्षण अधिकारी जयराम, सहायक अभियंता जल निगम ध्रुव नारायण द्विवेदी, चिकित्साधिकारी होमियोपैथी डॉ. शशिधर पांडेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र पांडेय को मतगणना पर्यवेक्षक बनाया गया है। वही जल निगम के अवर अभियंता कृपा नारायण और लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता शशांक भूषण को गणना सहायक बनाया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR