Breaking News

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री समेत 14 की किस्मत ईबीएम में बन्द


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो



कुशीनगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के तहत कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के अन्तिम चरण के चुनाव में सोमवार को 56.8 प्रतिशत मतदाताओं ने 16वंे लोकसभा के लिए चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री कंुवर आरपीएन सिंह सहित 14 प्रत्याशियों के भाग्य को ईबीएम में कैद कर दिया। जिसका फैसला 16 मई को होना है।
उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जनपद में लोकसभा मतदाताओं की कुल संख्या 24,19,186 है, जिसमें तमकुहीराज व फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 7,49,054 मतदाता देवरिया संसदीय क्षेत्र के लिए अपने मतों का प्रयोग करते हैं। इस तरह कुशीनगर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16,70,132 है। जिसमें कुल 56.8 प्रतिशत यानि 948634 मतदाताओं ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुशीनगर में सकुशल मतदान कराने के लिए सात विधान सभा को 14 जोनों में बाट कर इनकी निगरानी के लिए कुल 119 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगायें गया था। जहां 9504 मतदान कर्मी मतदान के लिए व 10 प्रतिशत मतदान कर्मियों को रिर्जव में रखा गया था। इधर मतदान को कुशलता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूरे जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का दौरा पूरे दिन जारी रहा।
कुशीनगर में सोमवार को सुबह सात बजे सकुशल मतदान शुरू हो गया। कही-कही ईबीएम की गड़बड़ी मतदान करीब आधें घण्टा तक प्रभावित रहा। जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में बने 1424 मतदान केन्द्र व 2376 पोलिंग बूथ पर सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की लम्बी कतारंे लगी रहीं। मतदान में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं व नवयुवकों की भी भागीदारी रही।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR