Breaking News

अप्रैल 2014 माह के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक की समीक्षा आाधार: 2004-05=100



 नई दिल्ली। अप्रैल 2014 महीने के लिए सभी जिन्‍सो का सरकारी थोक मूल्‍य सूचकांक आधार (2004-05=100) पिछले महीने के 179.8 (अनंतिम) की तुलना में 0.2 प्रतिशत बढ़कर 180.02 प्रतिशत हो गया। मुद्रास्‍फीति:

मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यू पी आई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर अप्रैल 2014 महीने के लिए 5.20 प्रतिशत रही। मार्च 2014 में यह 5.70 प्रतिशत (अनंतिम) थी और अप्रैल 2013 में 4.77 प्रतिशत थी।

महत्‍वपूर्ण जिन्‍सों और जिन्‍स समूहों की मुद्रास्‍फीति दर पर परिशिष्‍ट-1 और परिशिष्‍ट-2 में दर्शाई गई है। विभिन्‍न जिन्‍स समूहों के सूचकांक में उतार-चढाव की स्‍थिति इस प्रकार रही है।

प्राथमिक वस्‍तुएं: (भार 20.12 प्रतिशत) इस प्रमुख समूह के लिए सूचकांक पिछले महीने के 240.2 (अनंतिम ) से 1.0 प्रतिशत बढ़कर 242.5 अनंतिम हो गया। खाद्य पदार्थ का सूचकांक पिछले महीने के 235.3 प्रतिशत (अनंतिम) से 1.5 प्रतिशत बढ़कर 238.8 प्रतिशत (अनंतिम ) हो गया।

ऐसा चाय (12 प्रतिशत), फल, सब्‍जियों और पोल्‍ट्री चिकन की कीमतों (प्रत्‍येक सात प्रतिशत) मसूर एवं मूंग (प्रत्‍येक तीन प्रतिशत), मांस (दो प्रतिशत), राई, जुवार, बाजरा, चावल, मटन, मसालों (प्रत्‍येक एक प्रतिशत) की कीमतों में बढोत्‍तरी के कारण हुआ। हालांकि अंडे (10 प्रतिशत), देशी मछली (पांच प्रतिशत), जौ (चार प्रतिशत) , गेहूं दो प्रतिशत, मछली समुद्री तथा मक्‍का की कीमतों में प्रत्‍येक में एक-एक प्रतिशत की कमी रही।

गैर खाद्य पदार्थ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 217.2 प्रतिशत (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत घटकर 216.3 प्रतिशत अनंतिम हो गया। ऐसा चारे (छ: प्रतिशत) अरंडी के बीज, कच्‍ची कपास और फूलों में प्रत्‍येक में (दो प्रतिशत, रेप और सरसो, ज्‍वार, तथा कपास के बीज और सूरजमुखी प्रत्‍येक एक-एक प्रतिशत की कीमतों में कमी के कारण हुआ। हालांकि कोपरा (नारियल) )14 प्रतिशत), अलसी के बीज और कच्‍चे पटसन (प्रत्‍येक तीन प्रतिशत), सोयाबीन दो प्रतिशत और मूंगफली बीज, लट्ठे तथा टिम्‍बर की कीमतों में प्रत्‍येक एक-एक प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

ईंधन एवं ऊर्जा (भार 14.91 प्रतिशत)
इस प्रकार समूह का सूचकांक पिछले महीने के 21.31 प्रतिशत अनंतिम से एक प्रतिशत घटकर 211.0 प्रतिशत अनंतिम रह गया। ऐसा विमानन टरबाइन ईंधन और फर्नैस ऑयल ( चार प्रतिशत प्रत्‍येक एल पी जी और पेट्रोल (दो प्रतिशत प्रत्‍येक) और केरोसिन तथा बिटुमिन (एक प्रतिशत प्रत्‍येक) की कीमतों में कमी के कारण हुआ है।

विनिर्मित उत्‍पाद (भार 64.97 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 153.5 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर 153.8 (अनंतिम) हो गया। उन समूहों और जिंसो का सूचकांक जिसमें महीने के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया, इस प्रकार है:

खाद्य उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 168.7 (अनंतिम) से 0.8 प्रतिशत बढ़कर 170.1 (अनंतिम) हो गया। ऐसा जानवरों के चारे गोला ( चार प्रतिशत) चीनी एवं बेकरी उत्‍पादों तीन प्रतिशत , वनस्‍पति , गुड़ और आटा दो प्रतिशत और खली, खंडसारी , पाम ऑयल , चीनी कंफेक्‍शनरी , और घी प्रत्‍येक की कीमतों में एक-एक प्रतिशत बढोत्‍तरी के कारण हुआ है हालांकि प्रसंस्‍कृत झींगे ( 8 प्रतिशत), चाय चूरा अनब्‍लेन्‍डिड , ( पांच प्रतिशत) मूंगफली, सरसों एवं रेपसीड तेल तथा चाय पत्‍ती अनब्‍लेन्‍डिड (तीन प्रतिशत ) राईस छिलका तेल राईस ब्रान ऑयल (दो प्रतिशत) , मिश्रित मसालें कोपरा तेल सोयाबीन तेल और कॉटन सीड तेल की कीमतों में प्रत्‍येक में एक प्रतिशत गिरावट आई है।

‘शराब, तम्‍बाकू और तम्‍बाकू उत्‍पाद’ समूह के लिए सूचकांक में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई और यह पिछले महीने के 195.1 (अनंतिम) से बढ़ कर 195.8 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण जर्दा (13 प्रतिशत) , सिगरेट (दो प्रतिशत ) और बीड़ी के दामों में एक प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि सूखे तंबाकू की कीमतों में 8 प्रतिशत और सॉफ्ट पदार्थ और सोडा वाटर की कीमतों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कपड़ा समूह का सूचकांक पिछले महीने के 141.3 (अनंतिम) से 0.9 प्रतिशत बढ़कर 142.6 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण पटसन यार्न (13 प्रतिशत), सूती यार्न ( 4 प्रतिशत), टायर कॉर्ड फैब्रिक और जूट बैग की कीमतों में प्रत्‍येक में एक प्रतिशत की वृद्धि होना है । हालांकि ऊनी कपड़ों की कीमतों में एक प्रतिशत की गिरावट आई है।

लकड़ी और लकड़ी उत्‍पाद वस्‍तुओं का सूचकांक पिछले महीने के 183.1 (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 183.8 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण प्‍लाई वुड और फाइबर बोर्ड की कीमतों में (1 प्रतिशत) वृद्धि दर्ज होना है।

कागज एवं कागज उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 146.3 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 146.5 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण अखबारी कागज की कीमतों में 2 प्रतिशत और लेमिनेटेड पेपर तथा छपाई एवं पोस्‍टर कागज की कीमतों में प्रत्‍येक में 1 प्रतिशत वृद्धि होना है।

चमड़ा और चमड़ा उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 146.0 (अनंतिम) से 0.5 प्रतिशत घटकर 145.2 प्रतिशत (अनंतिम) हो गया। ऐसा चमड़े के कपड़े और जैकिटों (3 प्रतिशत) तथा चमड़े की कीमतों में (1 प्रतिशत) कमी के कारण हुआ।

रबड़ और प्‍लास्टिक उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीनें के 149.2 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 149.4 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण रबड़ ट्रांसिमिशन बैग (8 प्रतिशत), प्‍लास्‍टिक फिल्‍मस एवं सीट 4 प्रतिशत तथा प्‍लास्‍टिक/पीवीसी पाईप, प्‍लास्‍टिक/ पोलेथीन बैग प्रत्‍येक की कीमतों में 1 प्रतिशत वृद्धि होना है। हालांकि फुटबाल (4 प्रतिशत), प्‍लास्टिक/पीवीसी चप्‍पलें 2 प्रतिशत और प्‍लास्‍टिक बोतल, पॉलिथिन/पीवीसी फोम की कीमतों में प्रत्‍येक में 1 प्रतिशत गिरावट आई।

‘रसायन और रासायनिक उत्पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 151.1 (अनंतिम) से 0.8 प्रतिशत बढ़कर 152.3 (अनंतिम) हो गया।

गैर-धातु खनिज उत्‍पादों का सूचकांक पिछले महीने के 167.6 (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 168.2 (अनंतिम) हो गया। ऐसा रेलवे स्‍लीपर, ईंट एवं टाइल्‍स प्रत्‍येक (1 प्रतिशत) और पॉलिस ग्रेनाईट की कीमतों में 8 प्रतिशत की कीमतों में वृद्धि के कारण हुआ। जबकि मार्बल्‍स (9 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

आधारभूत धातु, मिश्रधातु तथा धातु उत्‍पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 167.6 (अनंतिम) से 1.3 प्रतिशत घटकर 165.4 (अनंतिम) रह गया। वाशिंग/लॉंन्‍ड्रिंग मशीनों ( 3 प्रतिशत) टीवी सेट 2 प्रतिशत, इलैक्‍ट्रिक जेनेरेटर्स तथा मैगनेट की कीमतों में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है।

‘मशीनरी और मशीन उपकरण’ का सूचकांक पिछले महीने के 132.7 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर 133.0 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण फाइबर ऑप्‍टिक केबल 18 प्रतिशत, लॉडर 16 प्रतिशत, औद्योगिक वाल्‍वस 5 प्रतिशत मशीन टूल्‍स 2 प्रतिशत, संचार उपकरण, एयर कंडीशनर एवं रेफ्रीजरेटरों की कीमतों में प्रत्‍येक में एक- एक प्रतिशत की वृद्धि है। वाशिंग/लॉंन्‍ड्रिंग मशीनों ( 3 प्रतिशत) टीवी सेट 2 प्रतिशत, इलैक्‍ट्रिक जेनेरेटर्स तथा मैगनेट की कीमतों में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है।

‘परिवहन, उपकरण यंत्र समूह का सूचकांक पिछले महीने के 135.8 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत घटकर 135.7 (अनंतिम) हो गया। ऐसा गियर चलित मोटरों (7 प्रतिशत) स्‍ट्र्रियरिंग गियरों ( 3 प्रतिशत) और सस्‍पेंशन एवं लैम्‍प की कीमतों में प्रत्‍येक में एक प्रतिशत गिरावट के कारण हुआ है। हालांकि ट्रैक्‍टरों की कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR