Breaking News

बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही: जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया से अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गायब


▪️ प्रथम पाली में संपन्न परीक्षा की कॉपियां रहस्यमय तरीके से लापता

▪️ अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

▪️छात्रों के भविष्य पर खतरा, शिक्षा विभाग की भूमिका संदिग्ध

अजय कुमार त्रिपाठी 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में धांधली और लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। कुशीनगर के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज, सोहसा मठिया परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में संपन्न हुई अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। इस घटना से न केवल परीक्षार्थी बल्कि पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

▪️बोर्ड परीक्षा में लगातार हो रही है बड़ी लापरवाही 

गौरतलब है कि इससे पहले अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज में रिजर्व पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसमें विभागीय लापरवाही के चलते परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। अगर उस मामले में सख्त कार्रवाई होती, तो आज जनता इंटर कॉलेज में यह घटना नहीं होती।


सूत्रों के अनुसार, रात 8 बजे तक डीआईओएस कार्यालय में इस घटना को लेकर भारी गहमागहमी रही। लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने गंभीर मामले में अब तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ? क्या इसे भी "अफवाह" बताकर दबाने की साजिश रची जा रही है?

▪️प्रशासन की चुप्पी, डीआईओएस ने नहीं उठाया फोन

जब इस बारे में संकलन केंद्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे डीआईओएस कार्यालय में हैं और बाद में बात करेंगे। वहीं, जब डीआईओएस के सरकारी नंबर पर चार बार कॉल किया गया, तो पूरी घंटी बजती रही, लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।

▪️छात्रों के भविष्य पर मंडराया संकट

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं का क्या होगा? क्या छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी? क्या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो यह छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ साबित हो सकता है।

▪️क्या प्रशासन दोषियों पर कसेगा शिकंजा?

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या जिम्मेदार अधिकारियों और परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी या फिर हमेशा की तरह यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR