Breaking News

निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण चुनाव कराने हेतु प्रशासन ने पुलिस बल को दिशा निर्देश

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 12 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण कराने हेतु प्रशासन ने पुलिस बल को दिशा निर्देश देकर चैकस कर दिया। कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को पुलिस लाइन कुशीनगर में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, आरक्षीगण सहित वाह्य जनपद से आये नागरिक पुलिस, पी.ए.सी, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड के उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर सहित सभी अधिकारियों को 12 मई 2014 को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर श्री विकास अरोरा पुलिस उप महानिरीक्षक (सशस्त्र सीमा बल) के द्वारा सहायक कमाण्डेन्ट, कम्पनी कमाडर से उसके व्यवस्थापन, अवस्थान स्थल आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेने के साथ ही निष्पक्ष एवं निर्भिक वातावरण में चूनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रेरित किया गया। श्री लोकेश एम जिलाधिकारी कुशीनगर व श्री ललित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो को बूथ डियूटी व अन्य डियूटियों के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही सकशल एवं निर्भिक वातावरण में मतदान कराने हेतु किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने एवं लोक तंत्र के महापर्व में दृढता के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार सेकेन्ड इन कमाण्ड, सशस्त्र सीमा बल, रामकेवल त्रिपाठी (अपर जिलाधिकारी), चन्द्र प्रकाष शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चूनाव सेल से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR