Breaking News

अंगुथा लगाने वाले भी बन गये मतदान अधिकारी


टाइम्स  आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । क्या होगा इस देश जब अंगुथा लगाने वाले ही मतदान कराने के लिए बैठा दिये जायं। हां कुछ ऐसा ही कुशीनगर जिला प्रशासन ने किया है। एक अंगूठा टेक महिला सफाई कर्मी द्वितीय मतदान अधिकारी बनाया है। 
इस बात का खुलाशा तब हुआ जब वह शनिवार को जनपद के उदित नरायण इन्टर कालेज के मैदान में  अपने तीन-तीन बच्चों के साथ उक्त महिला सफाई कर्मी प्रशिक्षण के लिए पहुंची। प्रशिक्षण व उपर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी को देख वह घवराई हुयी थी। 
ज्ञातव्य हो कि इस निरक्षर महिला को निर्वाचन कार्यालय ने द्वितीय मतदान अधिकारी बनाकर लोकसभा निर्वाचन 2014 में तैनाती दी है। क्रमांक 2022 का नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण में उदित नारायण इंटर कालेज पहुंची सदर ब्लाक क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी चंपा देवी ने कहा साहब हम त पढ़ले-लिखले नाहीं बानी, लेकिन जवन काम चुनाव में मिली वोकेे करब।
इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर ने कहा ’’ अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी, दोषी दंडित होंगे।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR