Breaking News

कुशीनगर की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । लोकसभा समान्य निर्वाचन 2014 में कुशीनगर लोकसभा की महिलाओं ने मतदान कर पुरूषों को पछाड़ दिया। इस बार कुशीनगर लोक सभा की 59.23 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार कुशीनगर में सोमवार को सम्पन्न हुए मतदान में कुशीनगर लोक सभा के लिए कुल 56.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुशीनगर विधान सभा में 54.35 फिसदी हुआ। जिसमें 100498 पुरूष व 89416 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर लोक सभा के पाॅच विधान सभा में कुल लगभाग 17 लाख मतदाताओं में लगभग 9 लाख 50 हजार मतदाताओं ने अपने मत
खड्डा विधान सभा में सर्वाधिक 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 97778 पुरूष व 83090 महिला मतदाता शामिल थे। वही सबसे कम मतदान
धिकार का प्रयोग किया। पाॅच विधान सभा में कुल 5,05,413 पुरूष मतदाता व 4,44,376 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 54.31 फिसदी पुरूष मतदाता ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही कुशीनगर की महिला मतदाता पुरूषों के रिकार्ड को तोडती हुयी 59.23 प्रतिशत पर पहुच गयी।

इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामकेवल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट आयोग को भेजी जा चूकी है। महिला मतदाता ने पुरूषों की अपेक्षा ज्यादा मतदान किया है। कुशीनगर लोकसभा में 56.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR