Breaking News

कुशीनगर में 55.71 प्रतिशत हुआ मतदान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

मतदान करने के लिए लाईन में लगी मोहिनी देवी व आर पी एन सिंह की पत्नी
कुशीनगर। 16 वें लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के 18 सीटों पर सम्पन्न होने वाले मतदान के दौरान कुशीनगर में कुल 55.71 प्रतिशत यानि 1347728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि कुशीनगर लोक सभा के लिए कुल 56.8 प्रतिशत यानि 948634 मतदाताओं ने मतदान किया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को सुबह सात बजे सकुशल मतदान शुरू हो गया। कही-कही ईबीएम की गड़बड़ी से मतदान करीब आधें घण्टे बाद ही शुरू हुआ। जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की लम्बी कतारंे लगी रहीं। फिर कुछ देरी के लिए सन्नाटा छा गया और मतदान कर्मी मतदाताओं का इन्तजार करने लगें।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में सुबह 9 बजें तक 12.7 प्रतिशत मतदान हो गये थे। वही 1 बजें मतदान का प्रतिशत 36 का आकड़ा पार कर कुछ देर के लिए रूक गया। जिसमें कुशीनगर विधान सभा में 35 प्रतिशत, खड्डा में 38 प्रतिशत, पडरौना विधान सभा में 38 प्रतिशत, तमकुहीराज में 35 प्रतिशत, हाटा में 35 प्रतिशत वही रामकोला में 33 प्रतिशत व सार्वाधिक मतदान फाजिलनगर विधान सभा में 41 प्रतिशत हुआ था।
वही 3 बजें तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 45.4 हो गया। जिसमें तीन घण्टें में 15.4 प्रतिशत बृद्धि दर्ज की गयी। जिसमें कुशीनगर विधान सभा में 46 प्रतिशत, खड्डा में 48 प्रतिशत, पडरौना विधान सभा में 46 प्रतिशत, तमकुहीराज में 40 प्रतिशत, हाटा में 48 प्रतिशत वही रामकोला में 43 प्रतिशत व फाजिलनगर विधान सभा में 47 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसी क्रम में 5 बजें तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 52.64 हो गया। जिसमें 7.2 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गयी। जिसमें कुशीनगर विधान सभा में 52.5 प्रतिशत, खड्डा में 55 प्रतिशत, पडरौना विधान सभा में 53 प्रतिशत, तमकुहीराज में 50 प्रतिशत, हाटा में 54 प्रतिशत वही रामकोला में 52 प्रतिशत व फाजिलनगर विधान सभा में 52 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान की समप्ति तक कुशीनगर जनपद मतदान का प्रतिशत बढ़कर 55.71 हो गया। जिसमें 3.07 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गयी। जिसमें कुशीनगर विधान सभा में 55 प्रतिशत, पडरौना विधान सभा में 56 प्रतिशत, तमकुहीराज में 54 प्रतिशत, हाटा में 55 प्रतिशत वही रामकोला में 55 प्रतिशत व फाजिलनगर विधान सभा में 55 प्रतिशत मतदान सम्पन्न  हुया जिसमें सर्वाधिक मतदान कुशीनगर के खड्डा विधान सभा में 59 प्रतिशत हुआ।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर लोकसभा के लिए चैदह प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के इस अवसर पर कुशीनगर के करीब 16,70,132 मतदाता को मतदान करना था। जिसमें 56.8 प्रतिशत यानि 948634 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है। जबकि कुशीनगर जिले में देवरियां आशिक को लेकर चैबीस लाख उन्नीस हजार एक सौ छियासी मतादाताओं में कुशीनगर जनपद के तेरह लाख सैतालिस हजार सात सौ अठ्ठाईस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR