Breaking News

कुशीनगर में मतदान के दौरान सपा भाजपा भीड़े, दो गम्भीर रूप से घायल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मतदान के दौरान सपा और भाजपा के मार-पीट में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के सीमा पर बसे तरया सुजान थाना क्षेत्र के तुलसी पुर गांव के बुथ पर सपाई और भाजपाईयों में भीड़न्त हो गयी। धीरे-धीरे यह घटना खुनी सघर्ष में तब्दील हो गयी। जिसमें दो लोगों के सिर पर गम्मीर चोटे आयीं है।
कुशीनगर का यह क्षेत्र देवरियां लोकसभा का आंशिक क्षेत्र है जहां भाजपा से कलराज मिश्र व सपा से कुशीनगर के पूर्व सांसद बालेश्वर यादव चुनाव लड़ रहे है। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले को शान्त कराया। इस घटना से करीब एक घण्टे तक मतदान प्रभावित रहा।
इस सम्बन्ध में तरयासुजान थानाध्यक्ष ने बताया कि दिन के करीब 12 बजें तुलसी पुर निवासी विरेन्द्र तिवारी के भतीजा और जयनाथ यादव वोट डालने को लेकर लड़ गयें। जिसमें दो लोगों को सिर मे चोटे आयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR