Breaking News

कुशीनगर मतदान की तैयारी पूरी, सात बजें शुरू हो जायेगा मतदान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्वाचन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सोमवार को यहां अन्तिम चरण के मतदान होने है ।
कुशीनगर जनपद के सात विधान सभाओं में कुल 2376 बुथ बनाये गयें। जिसमें 56 मतदान केन्द्रों को लाईव टेलीकास्ट्स से जोड़ा गया है। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए 9504 मतदान कर्मी लगाये गये। जिनकी निगरानी के लिए कुल 119 सैक्टर व 14 जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये है। जनपद में पुलिस व्यवस्था को चैकस कर दिया गया है। बुथों के सुरक्षा की दुष्टि से 20 कम्पनी सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल, के साथ भारी मात्रा में पीएससी व होमगाडों को तैनात किया गया है।मतदान स्थलों की घेराबन्दी कर ली गयी है। इसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना कर दी गयी। जो देर शाम तक मतदान स्थल पर पहुच गयी।
इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिलाधिकारी लोकेश एम ने कहा कि मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 12 मई को सुवह मतदान 7 बजें मतदान शुरू हो जायेगें। उन्होने बताया कि मतदान में हस्तक्षेप करने वाले किसी कीमत पर बक्से नही जायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR