Breaking News

ज्ञान और शान्ति की घरती से निकलीं 70 साल पुरानी बन्दूकें

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो। कुशीनगर । शान्ति का उपदेश देने वाले भगवान बुद्ध की इस धरती से अब बन्दूकें के अवशेष भी निकलने शुरू हो गये हंै। जो कुशीनगर के इतिहास के तरफ इशारा कर रहे हैं। कुशीनगर का यह इलाका अहिरौली थाना क्षेत्र में स्थित बरवा बाबू गांव के नाम से प्रसिद्ध है। जो बर्षो पूर्व से ही काफी चर्चित गांव है। जहां कई दिनों से ग्राम सभा के पोखरे की मनरेगा के मजदूरों द्वारा खुदाई हो रही थी। इसी दौरान मिट्टी में दबी दो बंदूकों के अवशेष मिले हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर बाद एक मजदूर का फावड़ा किसी लोहे की चीज से टकराया। जब उस मजदूर ने अगल-बगल की मिट्टी को हटाकर देखा तो दो देसी बंदूकें के अवशेष मिट्टी में दबे पड़े थे। बन्दूकें के अवशेष करीब 70-80 साल पूराने बताये जा रहे हंै। मजदूरों ने इसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दी। प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरे से निकली बंदूकों के अवशेष को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि दो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में दो बंदूकों के अवशेष मिलें हैं। जो 70-80 साल पुराने हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR