Breaking News

56 इंच के सीने नही दिल से चलता है देश - ज्योतिरादित्य सिन्धियां



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । कुशीनगर लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर पी एन सिंह के समर्थन में चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिन्धियां ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला। श्री सिन्धियां पडरौना नगर के कोतवाली रोड पर शनिवार को सायं जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि देश की सरकार नकारात्क सोच से नही चलती है। देश को सकात्मक सोच की जरूरत है। अगर बात 56 इंच के सीने की है तो देश 56 इंच के सीने से नही चलता उसे चलाने के लिए 56 इंच का दिल चाहिए। आज जिस गुजरात की बात हो रही है। वह वास्तव में सत्य है ही नही। इन्हें झूठ बोलने की आदत बन गयी है। ये तो झुठ को भी सत्य करने को प्रयास करते है। जिससे स्पष्ट है कि अंहकारी लोगों का पता उनके शब्द से छलकता है। उन्होनें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तात्कालिक भाषणों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वाराणसी में एक जनसभा कों सम्बोधित करते नरंेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे यहां की जनता ने चुनाव लड़ने के लिए नही बुलाया है। मुझें गंगा मईयां ने बुलाया है। ये अपने को ही भगवान मान बैठे हैं तभी तो भगवान से इनकी सीधी बात होती है। मैं तो यही मानता हूॅ कि इस देश में दो ही भगवान है। एक तो अन्नदाता और दूसरा मतदाता हैं। अन्नदाता सबका पेट पालता है और मतदाता इन्सान से नेता बनाता है, अगर मतदाता की नीतियों और कसौटियों पर नेता खरा नही उतरा तो फिर मतदाता उसे पुनः इन्सान बना देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन्हें भगवान चुनाव के समय ही याद आते है। बाद के पाॅच साल बैसे चले जाते है। भारत में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना किसी को सिखाना नही पड़ता क्यों कि यहां की संस्कृति में है लेकिन बार-बार ये भाजपा सम्प्रादायिकता सिखाती है । श्री सिंधयां ने भष्ट्राचार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अपने गिरबान में झाकें कि यदुरपा को निकालने के बाद फिर वोट के लिए अपने से मिला लिया। वही एनडीए की ही सरकार में अक्षरधाम पर हमला हुआ और तात्कालिक रक्षामंत्री ने आतंकवादियो को अपने विमान में बैठाकर देश के बाहर पहुचाया। उन्होनें कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है कि यहां इन्सानों का निर्यात होता है। मुरली मनोहर जोशी का निर्यात कर वाराणसी से कानपुर भेज दिया। वही उमा भारती का भी निर्यात हो गया और उन्हें उत्तर प्रदेश में भेज दिया गया। आज भाजपा कि स्थित ऐसी है कि यह एक व्यक्ति पर ही आधारित है और कांग्रेस भारत पर अधारित है। उन्होने मतदाता से अपील करते हुए कहा कि आर पी एन सिंह को अगर आप मत देकर जीता देगें तों निश्चित ही यह व्यक्ति आपको एक बृक्ष की भांति आजीवन छाया देता रहेगा। वही सभा को सम्बोधित करते हुए कुशीनगर लोकसभा प्रत्याशी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने मोदी पर पटलवार करते हुए कहा कि मै तो सोनिया और राहुल का लडला हूॅ लेकिन कुशीनगर के भाजपा प्रत्याशी आपके क्या है? यह आपने जनता को नही बताया। यह तो बता दिया होता। हम पर आरोप मढ़ कर चले गये कि चीनी मिल नही चलवायी लेकिन आपने ये नही बताया कि ये चीनी मिल किसने बनवायी थी। अगर इस बात की जानकारी आपको नही है तो झुठ मत बोलिये। ज्ञात हो कि शनिवार को ही नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर आरोप लगाये थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR