Breaking News

लाल कारपेट पर चलकर मत देने जायेगें मतदाता

टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । 16 वें लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं आकर्षित करने के लिए कुशीनगर 239 माडल बुथ बनाये गयें है। इन बुथों हर प्रकार की सुविधाएं दी जायेगी।
इन बुथों का खासियत यह है कि मतदान के दिन इन बुथों पर मतदाता लाल कारपेट पर चलकर जायेगें। यहां मतदातओं को धूप से बचने के लिए टेंट व बैठने के लिए कुसी, पेयजल, प्रसाधन नाश्ता  आदि की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।
विकलांग मतदाताओं के लिए  व्हील चेयर, छाता आदि की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश है। मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता मित्र की तैनाती की गयी है ।महिला मतदाताओं के बच्चों की देख-भाल के लिए केयर टेकर तैनात किये गये है। इसके साथ महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों को टाॅफी और मिठायी दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR