Breaking News

केंद्रीय जल आयोग के अध्‍यक्ष पद पर ए. बी. पण्‍डया की नियुक्‍ति



नई दिल्ली  । अश्‍विन बी. पण्‍डया की केंद्रीय जल आयोग के अध्‍यक्ष और सरकार के पदेन सचिव के तौर पर नियुक्‍ति की गई है। वह इस पद का अतिरिक्‍त कार्यभार नवंबर 2013 से संभाल रहे थे। सौराष्‍ट्र विश्‍वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक और आईआईटी दिल्‍ली से स्‍ट्रक्‍चरल इंजीनियरिंग में स्‍नातकोत्‍तर श्री पण्‍डया अक्‍टूबर 1977 में सहायक निदेशक के तौर पर सीडब्‍ल्‍यूसी में केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा से जुड़े। अपने 36 वर्ष के कार्यकाल के दौरान वे डब्‍ल्‍यूएपीसीओएस, एनडब्‍ल्‍यूडीए और एनपीसीसी जैसे जल संसाधन मंत्रालय के अन्‍य संगठनों और विभाग में विभिन्‍न पद पर रहे। अगस्‍त 2012 में उन्‍हें सदस्‍य (डिजाईन और अनुसंधान) तथा भारत सरकार के पदेन अतिरिक्‍त सचिव के पद पर पदोन्‍नत किया गया। श्री पण्‍डया को जल संसाधन क्षेत्र में हर प्रकार का अनुभव है, जिसमें संसाधन अनुमान, परियोजना तैयार करना, डिजाईन, कार्यान्‍वयन, ऑपरेशन, सुरक्षा आश्‍वासन, फंड और व्‍यापारिक प्रबंधन आदि शामिल हैं। सिंचाई, बहुउद्देशीय और हाईड्रो पावर परियोजनाओं के समर्थक श्री पण्‍डया से संगठन के अध्‍यक्ष के तौर पर इस क्षेत्र के लिए आवश्‍यक बढ़ावा देने की उम्‍मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR