Breaking News

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुशीनगर के दो लोगों की मौत


कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुशीनगर के दो लोगों की मौत हो गयी है। जिसमें नारायणी नदी पर सोहगी बरवा से ग्रामीणों को भरकर बिहार के रास्ते खड्डा आ रही एक मिनी बस सिरसिया जंगल में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत  हो गयी ।

 जब कि इस सड़क दुर्घटना में 17 यात्रियों के घायल होने का समाचार है । वहीं देवरिया से सवारी लेकर मईल जा रही एक कमाण्डर जीप परसिया चंदौर अस्पताल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी जब कि 9 लोग घायल हो गये।

यह घटना शुक्रवार को पलट गई। इसमें नौरंगिया बिहार निवासी दुकानदार प्रभु 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 17 बूरी तरह घायल हो गए। गश्त पर निकले बगहा जिला पुलिस के एएसपी ने घायलों को अनुमंडलीय में चिकित्सालय भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार को नौरंगिया निवासी अनिल गोंड अपनी बस संख्या बीआर 22 6747 को सोहगी बरवा महराजगंज से यात्रियों को लेकर खडडा के लिए नौरंगिया बिहार के रास्ते आ रहा था कि बस अनियंत्रित होकर सिरसिया जंगल गांव के समीप पलट गई। जिसमें नौरंगिया निवासी प्रभु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील निवासी नौरंगिया (बिहार) बगहां अनुमंडली अस्पताल से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायलों में अवधेश पटेल निवासी सोहगीबरवां, असरून निशा नेबुआ नौरंगिया (दोनों गंभीर व रेफर), राधे गौंड़ निवासी सोहगीबरवां, राधे गुप्ता मटियरवां (कुशीनगर), कौशिल्या देवी व आरती देवी मरचहवां, रामनगीना यादव व बेचू यादव रामपुर गोनहा खड्डा, विगनी देवी सारंग छपरा खड्डा, अलीमा खातून डोमा निचलौल, गौदी देवी गोड़रिया पशुपति देवी व आंचल कुमारी हनुमानगंज, नसीबुन खातून खड्डा शामिल हैं। चालक अनिल गोड़ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

वहीं देवरिया से कमाण्डर जीप नं. यू.पी.52 एफ 3778 सवारी लेकर मईल जा रही थी। अपराह्न चार बजे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसिया चंदौर के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार रविभूषण शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला 50 वर्ष ग्राम नेनुआ थाना मईल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी 

जबकि सुलगना देवी पत्नी रामवृक्ष गोड़ 45 वर्ष ग्राम कसली थाना मईल, श्रीप्रसाद 51 वर्ष ग्राम जमसड़ा थाना लार, सुरेन्द्र 50 वर्ष, उनकी पत्नी निर्मला देवी 48 वर्ष व पुत्री शीतला 20 वर्ष निवासी ग्राम अड़िला ,वृद्धिचन्द्र निवासी मधुबन थाना मऊ, बेचू 55 वर्ष, उनकी पत्नी भागी देवी 52 वर्ष व उनकी पुत्री अनीता देवी 22 वर्ष घायल बताये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR