Breaking News

कुशीनगर में प्रेरक भूख हडताल पर



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रेरको ने अनिश्चित कालीन धरने के बाद अपनी मांग को लेकर भुख हड़ताल करना शुरूकर दिया है।

गुरूवार से शुरू विवादित प्रेरको की यह भूख हड़ताल दुसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रही। प्रेरकों की मांग लिए जिलाध्यक्ष व महा सचिव ने भुख हड़ताल कर प्रेरको को आश्वासन दे रहे कि हमारी मांगें अवश्यक मानी जायेगी और हमें न्याय मिलेगा।

जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र व महासचिव चन्द्र प्रकाश यादव के इस आश्वासन से पूरे प्रेरक इस हड़ताल में कुद पड़े है। प्रेरको ने अपनी मांगों में कहा है विवादित ग्राम पंचायतों की पत्रावली में किये गये निर्णय को प्रकाशित किया जाय। उनकी मांग है कि अपात्रों के मानदेय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नियुक्ति को निरस्त कर पात्रों को नियुक्त किया जाय साथ ही उन तथ्यों एवं प्रमाण पत्र को भी प्रकाशित किया जाये जो विवादित पत्रावलियों  लगाये गये है ।

प्रेरकों के इस भुख हड़ताल को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा ने कहा कि हमारी मांगें अगर पूरी नही होती है तो गांधी वादी तरीके से जब तक हमारी सांस रहेगी इस आन्दोलन को जारी रखेगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR