Breaking News

कुशीनगर में 4 मई को आयोजित होगा 87वां आल इंडिया वाइस चांसर्लस कांफ्रेंस



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में अगामी चार मई देश के करीब 300 कुलपति पहुचने बाले है। कुलपतियों का यह आगमन 87 वें भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के बार्षिक कांफ्रेंस के तहत हो रहा है।

ज्ञातव्य हो कि आल इंडिया वाइस चांसर्लस कांफ्रेंस अगामी 4 मई को कुशीनगर में आयोजित है। इसमें देश भर के विभिन्न विश्व विद्यालयों से आए करीब 300 कुलपति सम्मिलित होंगे। कांफ्रेंस का उद्धघाटन तथा समापन क्रमशः 3 व 5 मई को गोरखपुर विवि में आयोजित है।

यह जानकारी कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने शनिवार को दी। श्री त्रिवेदी ने इसी सिलसिले में कुशीनगर स्थित म्यांमार बुद्ध विहार में कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के साथ बैठक कर कांफ्रेंस की सफलता के लिए विचार विर्मश किया।

प्रो. त्रिवेदी ने बताया कि वे समापन समारोह में परम पावन दलाईलामा को आमंत्रित करना चाहते थे किंतु उनका समय नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि सितंबर या अक्टूबर में उन्हें विवि में आमंत्रित कर सम्मानित करने की योजना है। कुलपति के साथ डीएसडब्लू एचएस वाजपेयी भी कुशीनगर पहुंचें हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR