Breaking News

कम उम्र में ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु बन गए कथावाचक

 कम उम्र में ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु बन गए कथावाचक

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

मंशाछापर, कुशीनगर। कुशीनगर जिले के विशुनपुरा विकास खण्ड के पुरनहा मिश्र गांव निवासी स्व० उमेश मिश्रा के पुत्र ब्रज रसिक चंदन दास महज़ 19 वर्ष की उम्र से ही सनातन की धार्मिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर अनुयायियों को भागवत कथा और रामकथा के माध्यम से  संस्कार, संस्कृति और परम्पराओ का लोगों में अलख जगा रहें हैं। 

चंदन दास ने बातचीत के दौरान बताया कि

सनातन का प्रचार और व्यवहार प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना उनका ध्येय है। बताते चले कि चंदन दास अपने परिवार के एकलौते वारिस हैं वह अपने पिता के मृत्यु के बाद सांसारिक माया के जीवन को त्याग कर वैराग्य के तरफ़ बढ़ गए एवं बाल्यकाल से ही अयोध्या तथा वृंदावन के साधु संतों के सानिध्य में सनातन की शिक्षा दीक्षा लेने लगे और जीवन के यथार्थ को समझने में समय लगा दिए चंदन दास वर्तमान में श्री राधा भागवत गुरुकुलम वृंदावन में रहकर अपने गुरु वेद जी महाराज के सानिध्य मे देश के विभिन्न स्थानों पर अपने भागवत कथा और रामकथा के माध्यम से सनातन का अलख जगा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में चंदन दास ने बताया कि ईश्वर को गृहस्थ जीवन में रहकर भी पाया जा सकता है। भगवान भाव के भूखे होते हैं आपका भाव पावन और पवित्र है तो ईश्वर के कृपा के लिए पात्र है । उन्होंने बताया कि वो अब तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में भागवत कथा सहित प्रयागराज महाकुंभ में भी दिगम्बर अखाड़ा के महामंडलेस्वर केशव दास के सानिध्य में रामकथा का रसपान करा चुके हैं वो अपने सनातन धर्म के प्रति निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा अपने पिता से मिलने की बात बताते है उन्होंने अपने समाज के सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने कर्म विचार व्यवहार से सनातन की प्रति समर्पित रहना चाहिए। सनातन परम्पराओं को निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने सनातन परम्पराओं, संस्कारों और संस्कृति के प्रचार के लिए रामकथा एवं भागवत कथा के लिए निःशुल्क सम्मिलित होकर उपलब्ध रहने की बात कहीं। इस बातचीत के दौरान उनकी माता मुन्नी देवी एवं क्षेत्रवासी अंकित मिश्रा, रवि चौहान, सोनू कुशवाहा, दीपक चौहान, अभय पांडे, विशाल मिश्र, शोएब श्रीकांत उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मौजूद रहे। कथा प्रवक्ता ब्रज रसिक चन्दन दास ने अपना सम्पर्क सूत्र श्री वृन्दावन घाम कैलाश नगर सेक्टर न. 3/266 बताते हुए कहा कि अगर किसी सनातन प्रेमी को कथा करानी हो तो  निम्न नंबर पर 7808288576, 7309625049 पर सम्पर्क करे सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR