Breaking News

पिटाई से आहत बच्ची ने लगायी सुरक्षा की गुहार

 पिटाई से आहत बच्ची ने लगायी सुरक्षा की गुहार


▪जान बचाकर पहुँची बच्ची को चौकी प्रभारी ने किया कोतवाली को सुपूर्द

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

जटहा बाजार, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सौतेली माँ व पिता की पीटाई से जान बचाकर  भागी बच्ची ने मंसाछापर पुलिस चौकी के प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगायी । जिस पर घटना कोतवाली पड़रौना का होने के कारण तत्काल चौकी प्रभारी ने आश्वस्त करते हुए कोतवाली की पुलिस को बुला पीड़ित बच्ची को सुरक्षात्मक कार्रवाई हेतु सुपूर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार जटहा बाजार थाने की मंसाछापर पुलिस चौकी पर रोते हुए भाग कर पहुँची कोतवाली थाना पड़रौना के विन्दवलिया की रहने वाली 15 वर्षिय सबीना पुत्री शहीद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी माँ व पिता द्वारा आये दिन की जाने  वाली पीटाई से आहत हो चुकी हूँ मुझे बचा लीजिये नहीं तो ये लोग मारते पीटते मेरी जान ले लेंगे। शनिवार की सुबह बेरहमी से की गयी पीटाई से आहत बच्ची सबीना ने चौकी प्रभारी से बताया कि माँ मेरी सौतेली है जो मुझे किसी न किसी बहाने मेरे बाप से पिटवाती रहती है और खुद भी मारती है। गाँव की कुछ अपनी सहेली बच्चियों के साथ मंसा छापर पुलिस चौकी पहुँच आपबीती पुलिस को बतायी। प्रभारी चौकी प्रियांशु राय ने मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का लेकिन सुरक्षा से जुड़े होने के कारण पीड़ित बच्ची को सुरक्षात्मक सांत्वना देते हुए फोन कर कोतवाली से पुलिस बुलाकर न्यायोचित कार्यवाही के लिये एसआई रिजवान अहमद  व सिपाही नीतीश यादव व संखधर राय को सुपूर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR