Breaking News

पांच लाख के आभूषण के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

▪️कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच लाख रुपये के आभूषण बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पुलिस विभाग के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, 6 मार्च 2025 को सुरज भारद्वाज पुत्र जगलाल, निवासी मुडिला हरपुर, थाना कप्तानगंज ने अपने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 7 मार्च 2025 को चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर जैकी राजभर पुत्र रामईश्वर, निवासी हरपुर मुडिला, भुडवा टोला, थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 02 चेन (सोने की), 01 मंगलसूत्र (सोने का) मय लॉकेट, 05 अंगूठी (सोने की),01 रिंग (सोने की), 02 बाली (सोने की),02 झुमके (सोने के),02 टॉप्स (सोने के),01 अंगूठी (चांदी की),01 बिछिया (चांदी की) बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त जैकी राजभर ने स्वीकार किया कि उसने ही सुरज भारद्वाज के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे।

गिरफ्तारी में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज धनवीर सिंह,उप निरीक्षक अरविन्द राय (प्रभारी चौकी मथौली), उप निरीक्षक शैलेष कुमार यादव, उप निरीक्षक – प्रमोद कुमार,हेड कांस्टेबल – अश्वनी कुमार,हेड कांस्टेबल अंजनी कुमार, आदि शामिल रहे।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस में बढ़ोतरी कर अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR