Breaking News

कार्यो में शिथिलता व लापरवाही को लेकर एक सफाई कर्मी निलम्बित



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सफाई कार्यो में शिथिलता एवं लापरवाही को लेकर  जिला प्रशासन ने एक सफाई कर्मी को निलम्बित कर दिया है । 

निलम्बित सफाईकर्मी कुशीनगर के विकास खंड दुदही के ग्राम पंचायत जंगल घोरठ में तैनात था। 
जिला पंचायत राज अधिकारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जंगल घोरठ में तैनात सफाई कर्मी रमाकांत प्रसाद सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दुदही के निरीक्षण में मौके से नदारत मिले।

मौके की जांच में गांव स्थित स्कूल, शौचालय, स्कूल परिसर एवं इंडिया मार्क हैंड पंप के पास पर्याप्त मात्रा में गंदगी पाया गया। ग्राम पंचायत में जगह-जगह गंदगी मिली। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी का कार्य शासन की मंशा के विपरीत प शासकीय कर्मचारी आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया।

जिसको लेकर सीसीए नियमों के अनुसार समस्त अनुशासनिक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पडरौना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी अनुमोदन के पश्चात आरोप पत्र पंद्रह दिन के अंदर निर्गत करेंगे तथा जांच आख्या एक माह के भीतर प्रस्तुत करेंगे। निलंबन के दौरान उक्त सफाई कर्मी को प्रावधान के मुताबिक अर्द्ध औसत वेतन या अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर निर्वाह भत्ता देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR