Breaking News

कुशीनगर में विकलांग श्रद्धालुओं के लिए रैंप बनानें की योजना



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित बुद्ध की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा के दर्शनों के लिए आने वाले विकलांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरातत्व विभाग ने रैंप बनाने की योजना वनायी है। अगले वित्तीय वर्ष में बजट स्वीकृत होते ही निर्माण शुरू होगा।

ज्ञातव्य हो कि पुरातत्व विभाग के पटना अंचल के उप अधीक्षक केसी श्रीवास्तव के गत दिनों कुशीनगर दौरे पर आये थे। इस दौरान पर्यटन उद्यमियों ने इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।

पर्यटन उद्यमी गाइड वीरेंद्र मिश्रा, अभय राय आदि ने अधीक्षक को बताया था कि विकलांग पर्यटकों को पीठ पर लाद कर दर्शन करने के लिए ले जाने के दौरान उनके गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है।

पर्यटकों के लिए रैंप और व्हील चेयर का इंतजाम करना उचित होगा। अधीक्षक ने इसकी रिपोर्ट पटना मुख्यालय को दी। इसके बाद रैंप के प्रस्ताव पर सहमति लेने की कार्रवाई शुरू हुई। 

इस संबंध में सहायक पुरातत्वविद अविनाश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्तावित योजना पर सहमति बन गई है। अगले वित्तीय वर्ष में धन जारी होते ही काम शुरू हो जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR