Breaking News

थाना फूंकने के मामले में दो सौ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से सटे बिहार राज्य के गोपालपुर थाना के फूंके जाने के मामले में पुलिस ने पकडि़यार के दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आगजनी, बलबा, लूट सहित गंभीर अपराध का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मुकदमा के बाद पुलिस कार्रवाई की डर से ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो गये हैं। वहीं दूसरी ओर दुसरे वर्ग के गांव की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को शव के साथ उग्र ग्रामिणों थाना फूंकने के बाद आरोपियों के गांव में पहुंच जब एक झोपड़ी में आग लगा दिया था। वही बगल के गांव बोकवा निवासी रामदेव चैधरी उम्र 40 बर्ष ने जब इस आगजनी की घटना देखा तो छत से बेहोश होकर गिर गया जहां उसकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस ने आगजनी की घटना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल कर ली थी।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गोपालपूर ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर कार्यवाही की जारही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR