Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने 5 दर्जन ऊंटों के साथ 12 तस्करों को किया गिरफ्तार



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने 5 दर्जन से अधिक ऊंटों को बंगाल ले जारहे 12 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।  ऊंट राजस्थान के अकोटा से लादे गए थे।

इन 62 ऊंटों को चार ट्रकों पर लादा गया था। पशु तस्करों का पीछा कर रहे एक पुलिस कर्मी को तस्करों ने ट्रक से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

पटहेरवा प्रभारी थानाध्यक्ष एमपी चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करों का एक बड़ा गिरोह चार ट्रकों में ऊंट लादकर बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी में लग गई।

इसी बीच ट्रक नंबर आरजे-19 जीबी 8286, आरजे-19 जीबी 5983, आरजे-19 जीबी 7079 व आरजे- 19 जीबी  9430 तेज गति से आती दिखाई दीं। पुलिस द्वारा ट्रक रोकने का संकेत देने पर उक्त ट्रक चालकों ने अपनी गति और बढ़ा दी।

इसके बाद फाजिलनगर पुलिस चैकी के पास राष्ट्रीय राज मार्ग को घेराबंदी कर इन ट्रकों को रोका गया। तस्करों पर आरोप है कि ट्रक का पीछे कर रहे कमलेश नामक सिपाही की मोटरसाइकिल पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिससे वह गिर कर घायल हो गया।

ट्रकों की तलाशी में 62 ऊंट को चारों पैर व गर्दन एक में बांध कर लादा गया था। पकड़े गए बारह पशु तस्करों में आठ तो ट्रक के चालक खलासी व चार पशु तस्कर बताए जा रहे हैं।

कुशीनगर पुलिस की गिरफ्त में आए रमजान खां पुत्र मेहरूद्दीन खां ग्राम चासना बारबर थाना प्रताप नगर जिला जोधपुर, राणे खां पुत्र सुब्बा खां ग्राम व थाना कुण्डा मालन जिला बाणमेर, औरंगजेब खां निवासी हलसुन थाना छलखुन जिला जैसलमेर, बशीर खां पुत्र नसीर खां निवासी जलौदा पोकसा थाना बलोतरा व नेबू खान पुत्र मेहरान खां निवासी जलोड़ा थाना फूलजुन जिला वाणमेर राजस्थान सहित बारह के खिलाफ पुलिस ने 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR