Breaking News

कुशीनगर के 72 छात्र हुए इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, डीआईओएस और बीएसए ने जताई प्रसन्नता

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना, कुशीनगर। विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कुशीनगर जनपद के 72 बच्चों का चयन हुआ है। इन बच्चों को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने विज्ञान मॉडल तैयार कर सकें।


जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों के 72 बच्चों को इस योजना में चयनित किया गया है। यह योजना विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचारों की ओर प्रेरित करने के लिए चलाई जाती है। यदि कोई बच्चा अपने मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने में सफल होता है, तो भारत सरकार उस मॉडल पर होने वाले सभी खर्चों को वहन करती है।

▪️डीआईओएस और बीएसए ने दी शुभकामनाएं

कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) श्रवण कुमार गुप्त और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राम जियावन मौर्य ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है और इससे आने वाले समय में विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

▪️इंस्पायर अवार्ड के नोडल अफसर ने दी जानकारी

जनपद में इंस्पायर अवार्ड के नोडल अधिकारी हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने बताया कि जिले के कई विद्यालयों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 72 विद्यार्थियों का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि अभी मात्र 10 से 15 प्रतिशत विद्यालय ही इस योजना में भाग ले रहे हैं। यदि सभी विद्यालय इस योजना में रुचि लें और विद्यार्थियों को प्रेरित करें, तो भविष्य में कुशीनगर से कई युवा वैज्ञानिक उभर सकते हैं।

▪️युवा वैज्ञानिकों के लिए सुनहरा अवसर

शिक्षा विभाग का मानना है कि यह योजना छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। यदि उनका प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होता है, तो सरकार द्वारा उसे आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR