Breaking News

विशुनपूरा विकास खण्ड के ग्राम प्रधान की मान ली गयी मांगें






कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में धरने पर बैठे विकास खंड विशुनपुरा के प्रधानों की मांगें मानी ली गयी। । उसके बाद प्रधानों ने प्रधान संघ की जयघोष के साथ अपना धरना समाप्त कर दिया।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमा हटाने की मांग को लेकर चार दिनों से धरने पर बैठे प्रधानों की मांग आखिर बुधवार को प्रशासन ने मान ली।
ग्राम प्रधानों की तीन मांगें थी जिसमें पहला प्रधान पर दर्ज फर्जी मुकदमा समाप्त हो, दूसरी जिस अधिकारी ने सफाईकर्मी का डाक्टरी परीक्षण करा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। तीसरी मांग थी कि तीन वर्षो से अधिक ब्लाक में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए, किन्तु तीसरे दिन दो मांगें प्रधानों को गाली देने वाले सफाईकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा एडीओ पंचायत के यहां संबद्ध सफाईकर्मी को गांव में नियुक्त करने की बढ़ गई थी। 
जिन मांगों को मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी एसएन शुक्ल ने मान लिया और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर पूरा कर दिया जाएगा, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया।

इस अवसर पर में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मु. शुकुरूल्लाह अंसारी, उग्रसेन यादव जिला संरक्षक, विनय जायसवाल, इन्द्रेश गुप्त, चन्द्रेश पाण्डेय छात्र नेता, ओम प्रकाश यादव पूर्व प्रधान शिवराज प्रसाद जिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने भी समर्थन दिया था।

धरना पर  चंद्रिका प्रसाद, भीम सिंह, गुलाब शर्मा, रबीअहम, श्रीकान्त जायसवाल, रमेश प्रसाद, लालमन यादव, अनवर, तुलसी कुशवाहा, कृष्ण मुरारी पांडेय, इद्रीश अंसारी, मदन खरवार, गोबर्धन कुशवाहा, विंध्याचल शर्मा, विंदेश्वरी प्रसाद गोड़, फुलमुहम्मद आदि ग्राम प्रधान बैठे उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR