Breaking News

कुशीनगर में ग्राम प्रधान लामबन्द, 48 ने दिया इस्तीफा




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ग्राम प्रधान लामबन्द हो गये है। ग्राम प्रधान कठ्ठिछपरा पर दर्ज हुए मुकदमें को लेकर ग्राम प्रधानों के इस्तीफा देने की संख्या बढ़ती जा रही है। इस्तीफा देने वालें ग्राम प्रधानों की संख्या अब बढ़कर 48 हो गयी है। 

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के विशुनपूरा विकासखण्ड में कंठीछपरा गांव के ग्रामीणों ने लोहिया आवास पात्रता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी को मारपीट कर घायल कर दिया था। किंतु वहां तैनात सफाई कर्मी के तहरीर पर पुलिस ने हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया। 

जिसके खिलाफ प्रधानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर पहले दिन शुक्रवार को 31 प्रधानों ने इस्तीफा दिया। इसी क्रम में शनिवार को भी ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन यादव व उपाध्यक्ष लल्लन जायसवाल की अगुवाई में 17 प्रधानों ने इस्तीफा दे दिया।

शनिवार को इस्तीफा देने वाले ग्राम प्रधानों में फूल मोहम्मद प्रधान सोहरौना, सावित्री सिंह सिंघापट्टी, सकीना गोइती बुजुर्ग, मदन कुकुरहा, लालमन यादव चिरइहवा, सुरेंद्र यादव अहिरौली, रामदुलारे कुशवाहा पखनहा, रवींद्र कुशवाहा कुरमौल उर्फ सोहनपुर, कमलेश प्रसाद भुजौली, इद्रीश परगन मठिया, यशोदा देवी प़री, जगदंबा देवी चैती मुसहरी, मंजू देवी माघी मठिया, अनवर बहोरा रामनगर, चंपा देवी दांदोपुर, राजकुमार खजुरिया, चंद्रिका नरचोचवा ने इस्तीफा दिया। इस दौरान विनय जायसवाल, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR