Breaking News

ग्राम प्रधानों ने तीन सूत्रीय मांगों के साथ शुरू किया धरना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लामबन्द हुए विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम प्रधानों ने मुकदमे के खिलाफ  तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है ।

ज्ञातव्य हो कि 14 मार्च को ब्लाक परिसर में लोहिया आवास पात्रता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्राम सभा कंठीछपरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा था।

उसके बाद कार्यालय पर तैनात सफाई कर्मी पूर्णवासी का फर्जी डाक्टरी करा कर मुकदमा दर्ज हो गया। उसके बाद ग्राम प्रधानों ने इस्तीफा दे दिया था। अब धरने पर बैठे हुए हैं।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि 20 मार्च से हम प्रधानगण क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। अगर हमारी मांगे मानी नहीं जाती तो क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा।

यहा धरने पर बैठने वालों में लल्लन जायसवाल, जनार्दन यादव, विनय जायसवाल, विंदेश्वरी प्रसाद गोंड, जवाहर यादव, श्याम बदन यादव, लालमन यादव, प्रभुनाथ प्रसाद, जय प्रकाश शर्मा, इद्रीश अंसारी, चंद्रिका प्रसाद आदि प्रमुख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR