Breaking News

कुशीनगर में श्रीलंकाई बौद्ध श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला





कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर आये विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं को मधु मक्खियो ने अपने डंक से घायल कर दिया। इन पर्यटको की संख्या 4 दर्जन से ऊपर बतायी जा रही है ।

जानकारी के अनुसार बौद्ध श्रद्धालुुओं की एक टीम मापुपुगला श्रीलंका से ग्रुप लीडर पियाल के साथ कुशीनगर आयी थी। जिसमें 53 पर्यटक रामाभार स्तूप का पूजन वंदन कर जब परिक्रमा कर रहे थे, उसी दौरान दक्षिण स्थित पीपल के पेड़ से उड़ रही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।

 मधुमक्खियों के हमले के बाद पर्यटकों में भगदड़ मच गई। पर्यटक भाग कर किसी तरह अपने बस में बैठे किंतु मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। बस चालक बस को तेजी से एक निजी चिकित्सालय लाया, जहां किट स्प्रे कर मधुमक्खियों को मारा गया, तब जाकर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

गु्रप लीडर पियाल ने बताया कि कई लोगों को दर्द से राहत पहुंचाने के लिए इंजेक्शन भी लगाना पड़ा।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR