Breaking News

भारतीय/विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां





नई दिल्ली ।
भुगतान संतुलन प्रणाली के अंतर्गत, निवासियों और अनिवासियों को अदायगियों की शर्तों में अंतर होता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 2010-11 से 2013-14 के दौरान अनिवासी शेयरधारकों को लाभांश और लाभ की अदायगी का ब्यौरा इस प्रकार हैः
(मिलियन अमरीकी डॉलर में)

2010-11 पीआर
2011-12 पीआर
2012-13
2013-14 पी
अनिवासी शेयरधारक को लाभांश की अदायगी
4337
4541
3268
3728
अनिवासी शेयरधारक को लाभ की अदायगी
344
320
136
312
पीः प्रारंभिक                                पीआरः आंशिक रूप से संशोधित

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, गत तीन वर्ष के दौरान भारत को लाभांश भेजने वाली भारतीय कंपनियों की संख्या निम्नवत है-
क्र.सं.
वर्ष
विदेश में कार्यरत और भारत को लाभांश भेजने वाली कंपनियों की संख्या
1
2011-12
683
2
2012-13
707
3
2013-14
506

भारत में कार्यरत विदेशी कंपनियों के अनिवासी शेयरधारकों को लाभांश और लाभ के शेयर तथा विदेश में कार्यरत भारतीय कंपनियों द्वारा भारत को भेजे गए लाभांश की अदायगी, भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत निवेश आय का ही भाग हैं। 1994 से, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुच्छेद VII के अनुपालन में, सभी वर्तमान लेन-देन पूरी तरह से परिवर्तनीय हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR