Breaking News

कुशीनगर पहुचें भारत परिक्रमा पद यात्री


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भारत परिक्रमा पर पैदल निकले पद यात्री बुधवार को कुशीनगर की सीमा में प्रवेश कर गये गये। उनकी इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है।
उन्होने बताया कि वर्तमान परिवेश में भू, जीव, जल, वन, गौ, ग्राम, उर्जा, जैव जैसी सांस्कृतिक विरासत खत्म होने के कगार पर पहुंचती जा रही है। इसको बचाए रखने की जरूरत है।
कुशीनगर के कप्तानगंज विकास खंड अन्र्तगत ग्राम सभा मलुकहीं पहुंचे भारत परिक्रमा पद यात्री ने कहा कि गांव के सभी कोनों को साफ सुथरा करने से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।
अगर शिक्षित व्यक्ति हर रोज एक अशिक्षित व्यक्ति को एक अक्षर ही बताए तो शीघ्र ही पूरे देश से निरक्षरता समाप्त हो जाएगी। उन्होने कहा कि खुद न हरे पेड़ों को काटना और न ही दूसरे को काटने देना चाहिए। इससे गांव के साथ देश का विकास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR