Breaking News

दसवें अखिल भारतीय शहीद मे.अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


लक्ष्य कभी समाप्त नही होता - एथलेटिक सीमा पुलिया

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । दसवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ स्वर्ण पदक विजेता एथलेटिक सीमा पुनिया ने शनिवार को अमर जवान ज्योति के मशाल को प्रज्वलित करके किया। शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय सेण्टजोसेफ स्कूल के बच्चों के द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से महौल रंगारंग हो गया।
कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर कस्बा स्थित पावानगर महावीर इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता के दर्शको को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एथलेटिक सीमा पुनिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से क्षेत्र के युवाओं मे खेल के प्रति रुचि बढेगी। उन्होने कहा कि अनुशासन मे रहकर लगन से मेहनत कर किसी भी क्षेत्र मे अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी खेल में हार के बाद लक्ष्य समाप्त नही होता बल्कि आगे बढकर हार को जीत में बदलने का प्रयास करने वाला व्यक्ति जीत को हासिल कर पाता है और अपने व देश का सम्मान बढाने का कार्य करता है। उन्होने मंच से लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बेटी व बेटे मे फर्क को समाप्त करते हुए दोनों को समान रुप से अवसर दें।
आज सुबह सात बजे से कुशीनगर से 65 धावकों के साथ चला मशाल दौड़ शहीद के पैत्रिक गांव भेलया स्थित शहीद चैक पर दस बजे पहुचा जहां शहीद के मुर्ति पर सभी धावकों व आयोजन समिति के सदस्यो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से 266 महिला व पुरुष धावक इस मशाल दौड़ मंे शामिल हो गये। वहां से चले मशाल धावको का करमैनी, पटहेरिया, पटहेरवा, आदि जगहो पर स्कूली बच्चो व लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। कस्बे मे पहुचने पर मशाल दौड़ की अगुवाई एथलिट सीमा पुनिया ने करते हुए धावको को 374 किमी की दूरी पूरी कराते हुए खेल ग्राउण्ड तक पहुचायी। कस्बे मे व्यापारीयों ने जगह-जगह धावको का स्वागत किया। मशाल दौड़ के आगे बैण्डबाजा, घुड़सवार और गाड़ीयों की काफीले से जाम की स्थिति बनी रही।
ग्राउण्ड पर पहुचे धावकों का एनसीसी के कैडटों ने गाड आफ आनर दिया जिसके बाद मुख्य अतिथि ने धावको द्वारा लाये मशाल से अमर जवान ज्योति को प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया। समिति के संरक्षक एआरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी , शहीद मेजर की पत्नी रंजना त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व उनके पति अंकुश को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजबुल्लाह राही ने किया।
इस दौरान मुख्य रुप से आलोक सहाय, डा0 केपी सिंह, डा0 जितेन्द्र प्रताप राव, प्रभुनाथ शुक्ला, जीएस भाटिया, युगल किशोर तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, टीएन राय, शिवशंकर तिवारी, राजन शुक्ल, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, सत्येन्द्र सिंह , गुड्डु चैहान, संजय पाण्डेय, खुर्शीद आलम, शहनवाज हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR