Breaking News

स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिसिस परीक्षा 2015- विभिन्‍न केन्‍द्रों पर 18 जनवरी, 2015 को

नई दिल्ली ।केन्‍द्रीय लोक सेवा आयोग अधिसूचना के अनुसार भारत के विभिन्‍न केन्‍द्रों पर 18 जनवरी, 2015 को स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेन्टिसिस परीक्षा 2015 संचालित करेगा। आयोग की वेबसाईट http:/www.upsc.gov.in पर ई-एडमिट कार्ड उपलब्‍ध कराए गए हैं। उम्‍मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे सावधानीपूर्वक अपने ई-एडमिट कार्ड को डाउनलॉड व जांच कर लें। यदि कोई विसंगति नजर आए तो तुरन्‍त आयोग के ध्यान में लाए। नामंजूरी का पत्र नामंजूरी का कारण दर्शातें हुए ई-मेल के माध्‍यम से जारी कर दिए गए है तथा केन्‍द्रीय लोक सेवा आयोग की वेबसाईट http:/www.upsc.gov.in पर भी दर्शाये गए हैं।

किसी भी उम्मीद्वार को अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलॉड करने में परेशानी हो रही हो तो वे कार्यदिवस पर सुबह 10.00 से सायं 5.00 बजें के बीच यूपीएससी के सुविधा काउन्‍टर पर दूरभाष संख्‍या 011-23385271, 011-23381125 एवं 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्‍मीद्वार फैक्‍स संख्‍या 011-23387310 पर फैक्‍स संदेश भेज सकते हैं।

पोस्‍ट के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।


यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटोग्राफ स्‍पष्‍ट रूप से प्रिंट नहीं किया गया है तो उम्‍मीद्वारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ तीन(3) फोटोग्राफ साथ में लाए (प्रत्‍येक सत्र के लिए एक समान फोटोग्राफ)। इसके साथ ही वे अपनी पहचान के सबूत के तौर पर पहचान कार्ड या वोटर पहचान कार्ड या पासपोर्ट या ड्राईविंग लाइसैंस और ई- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट परीक्षा के स्‍थान पर लाए।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR