Breaking News

मनरेगा में लापरवाही पर बीडीओं व एडीओं का वेतन रोका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा )के तहत होने वाले कार्यो की गुणवत्ता पर लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने खंड विकास अधिकारी कसया व एडीओ पंचायत का वेतन रोक दिया है।
जिलाधिकारी सोमवार को विकास भवन सभागार में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ मनरेगा की समीक्षा बैठक कर रहे थे। लापरवाही पर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कड़े लहजे में सबको चेतातें हुए मनरेगा के कार्यो की पंजिकाओं का अवलोकन किया। साथ ही  एपीओ खड्डा के विरुद्ध कार्यवाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि सभी एपीओ सहायक श्रमायुक्त मनरेगा के अधीन कार्यरत है।
जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त मनरेगा द्वारा एपीओ के कार्यो की समीक्षा न किए जाने पर असंतोष जताया तथा निर्देशित किया कि एपीओ के कार्यो का नियमित मानिटरिंग करें ताकि कार्यो की परख हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी एपीओ को निर्देशित किया कि गांव में मजदूरों का नाम सार्वजनिक करें और पूछें कि किसे कितना दिन रोजगार मिला है। कहा कि शिकायत मिलती है कि मजदूर बाहर है और मस्टर रोल में उसका नाम चढ़ा है। ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाये।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी वीके पाठक, पीडी चंद्रशेखर मिश्र समेत सभी सभी बीडीओ, नोडल अधिकारी व एपीओ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR