Breaking News

नई पेंशन योजना की समीक्षा



     
नई दिल्ली ।सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना(पूर्व नाम नई पेंशन योजना)  की उपयोगिता की जांच करने के लिए पुरानी पेंशन योजना के साथ इसका तुलनात्मक अध्यन किया है। लोकसभा में कल एक प्रश्न  के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री  अरूण जेतली ने बताया कि पेंशन योजना वर्ष 2003 में पेंशन में सुधार किये जाने के मद्देनजर सतत तरीके से पेंशन से संबंधित दायित्वों को पूरा करने के लिए की गई थी। सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की अवधारणा मजबूत सिद्धांतों पर आधारित है जिसमें कर्मचारी और सरकार का योगदान और नियमित निगरानी में एक कोष के अंतर्गत तर्कसंगत निवेश शामिल है। सरकार ने इस निवेश के प्राप्त आमदनी की जांच की है। राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरूआत से 1-4-2008 तक की अवधि में केंद्र  सरकार के क्षेत्र में वार्षिक चक्रवर्ती आधार पर आमदनी इस प्रकार है।

 2008-09
2009-10
2010-11
2011-12
2012-13
2013-14
12.02%
12.06%
10.72%
9.41%
9.99%
9.11%

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR