Breaking News

कुशीनगर में दस अल्ट्रासाउंड होगें सील, जिलाधिकारी का निर्देश



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर दस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को जिलाधिकारी ने सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्देश लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत भेजे गये पत्र की आख्या न मिलने को लेकर दिया है।
जिले स्तर पर इस सम्बन्ध में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत माह अक्टूबर से 8 दिसंबर 14 तक लिखे गए पत्र के क्रम में आख्या रिपोर्ट न मिलने पर दस अल्ट्रा साउंड केंद्र को सील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट न मिलने पर जेपी अल्ट्रा साउंड सेंटर तमकुहीराज, उर्मिला अल्ट्रा साउंड केंद्र कप्तानगंज, लक्ष्मी अल्ट्रा साउंड केंद्र फाजिलनगर, मानव विकास डायग्नोस्टिक सेंटर गोड़रिया, अतुल्या अल्ट्रा साउंड केंद्र तुर्कवलिया सेवरही, सिद्ध डायग्नोस्टिक सेंटर दुदही, शिखर डायग्नोस्टिक सेंटर हाटा, शिवमी डायग्नोस्टिक सेंटर रविंद्र नगर धूस, बुद्धा डायोग्निक सेंटर कसया समेत दस को सील करने की जिम्मेदारी डा. सुदर्शन सोनकर, नोडल अधिकारी तथा सीएमओ को दी गयी है। बैठक में डा. राजेंद्र ठाकुर, डा. सतीश सिंह, हरिचरण, जन्नत बानो, सहायक पटल के यू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR