Breaking News

सरकार ने जिला मुख्यालयों को राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़ा


नई  दिल्ली ।सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री श्री पोन. राधाकृषणन ने आज लोकसभा को सूचित किया कि सरकार ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ जिलों को छोड़कर वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से 10 किलो मीटर दूरी पर स्थित देश के सभी जिला मुख्यालयों को राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़ दिया है।
 
 मंत्रालय ने संबद्ध राज्य सरकारों से राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के साथ जिला मुख्यालयों को जोड़ने के विस्तृत प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया है। मंत्रालय को राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए राइट ऑफ वे घटाने के राज्य सरकारों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हालांकि केरल राज्य सरकार 45 मीटर राइट ऑफ वे रखने पर सहमत हो गई है। वर्तमान वर्ष में केरल राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए 21.02 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR