Breaking News

भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 घोषित

नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नवंबर/दिसंबर, 2014 में आयोजित भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 के परिणामों के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके सभी प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जैसे साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।

 व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हक हुए उम्मीदवारों के साक्षात्‍कार फरवरी, 2015 में आयोजित होने की संभावना है।  तथापि, साक्षात्‍कार की वास्‍तविक तारीख की सूचना उम्मीदवारों को साक्षात्‍कार पत्र/ ई-मेल के माध्‍यम से प्रदान की जाएगी। अनुक्रमांकवार साक्षात्‍कार कार्यक्रम की सूचना भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्‍ध करा दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की सूचना के लिए वे अपना ई-मेल भी देखते रहें। जिन उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के संबंध में  कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है, वे आयोग कार्यालय को पत्र द्वारा या  दूरभाष संख्या. 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स सं. 011-23387310, 011-23384472 पर तत्काल संपर्क करें।

उम्‍मीदवारों को सूचित की गई व्‍यक्‍तित्‍व परीक्षण की तारीख तथा समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वे उसकी जानकारी तत्काल पत्र द्वारा या उपर्युक्त फैक्स द्वारा या टेलीफोन संख्या पर आयोग को दें।

उम्मीदवारों के अंक-पत्र, अंतिम परिणाम (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR