Breaking News

कुशीनगर में चीनी मिलों ने किया पाॅच करोड़ का भुगतान




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पेराई सत्र शुरू होने के बाद से अब तक 24 लाख क्विन्टल गन्ना की खरीद हो चकी है। जो पिछले बर्ष की तुलना में चार लाख क्विन्टल गन्ना अधिक है। मौजूदा सत्र में पांच चीनी मिलों में गन्ना पेराई चालु है।
किसानों से पांच चीनी मिलो द्वारा खरीदंे गये गन्ना के सापेक्ष मौजूदा सत्र का अब तक पांच करोड़ बाइस लाख रुपया किसानो को चीनी मिलों ने दिया है। जिसमें ढाढ़ा, कप्तानगंज व खड्डा चीनी मिलों द्वारा किसानों के गन्ना मुल्य भुगतान की प्रक्रिया शुरू नही हो सकी है।
इस सम्बन्ध मे जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद मंे पांच चीनी मिलें गन्ना पेराई कार्य कर रही है। जिसमें 19 दिसम्बर तक खड्डा चीनी मिल ने एक लाख सतर हजार क्विन्टल, रामकोला(पी) चीनी मिल ने सात लाख चैतीस हजार क्विन्टल, सेवरही चीनी मिल ने चार लाख छियानवे हजार क्विन्टल, ढाड़ा चीनी मिल छःलाख सोलह हजार क्विन्टल, तथा कप्तानगंज चीनी मिल ने तीन लाख पचहतर हजार क्विन्टल गन्ना खरीद की है। यह गन्ना खरीद पिछले वर्ष की 20 लाख क्विन्टल की तुलना में चार लाख क्विन्टल ज्यादा है।
चालु पेराई सत्र में चीनी मिलों ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू करते हुए चार करोड़ चार लाख रुपया रामकोला (पी) चीनी मिल तथा सेवरही चीनी मिल ने एक करोड़ अट्ठारह लाख रुपया किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया है।
वही कुशीनगर की ढाढ़ा, कप्तानगंज व खड्डा चीनी मिलों ने भुगतान की प्रक्रिया अभी शुरू नही की है। इस चीनी मिलों को गन्ना खरीद के चैदह दिन बाद 15 प्रतिशत ब्याज सहित किसानो को भुगतान देना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR