Breaking News

कुशीनगर में अलाव जलवाने के लिए जारी हुए निर्देश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। ठण्ड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत करते हुए कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम ने ठंड व गलन से गरीबों, निराश्रितों व जरुरतमंदों को राहत दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है।
उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को जारी निर्देश में सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ठंड से बचाव कार्य में कोई लापरवाही की गई तो संबधित गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान सीधे जिम्मेदार होंगे।
उन्होने कहा कि जिस गांव में ठंड से मरने के मामले आएंगे वहां के जिम्मेदारों के विरुद्ध सीधे तौर पर कार्यवाई कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा ठंड से बचाव के लिए सभी ग्राम पंचायतों को धन मुहैया कराया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलने की मानीटरिंग जिला पंचायत राज अधिकारी स्वयं करेंगे। लापरवाही मिलने पर सीधे सूचित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR