Breaking News

सरकार का वर्ष 2020 तक कुल भाड़े में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य



नई  दिल्ली ।पोत परिवहन राज्यमंत्री  पोन. राधाकृषणन ने आज लोकसभा को सूचित किया कि समुद्री एजेंडा 2010-2020 ने वर्ष 2020 तक भारतीय पताका के अंतर्गत 43 मिलियन सकल स्वामित्व तथा नियंत्रित टनभार हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि कुल भाड़े में भारत का हिस्सा बढ़ाया जा सके।

उन्होंने बताया कि इंडियन शिपओनर्स एसोसएशन ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2014 में भारत द्वारा कुल देय समुद्री भाड़ा लगभग 20 बिलियन अमरीकी डॉलर अनुमानित है। भारत का लगभग 0 प्रतिशत आयात-निर्यात व्यापार विदेशी पताका वाले जवयानों पर किया जा रहा है। पोत परिवहन मंत्रालय ने तेल मार्किटिंग कंपनियों सहित प्रयोक्ता सरकारी विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के माध्यम से भारतीय नौवहन कंपनियों को कार्गों सहायता देने पर जोर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR