Breaking News

कुशीनगर में मरने वालों की संख्या हुयी तीन, ठण्ड की आशंका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठण्ड हवाओं के साथ बढ़ती गलन रूकने का नाम नही ले रही है। ऐसे में विगत एक पखबारे में मरने वाले को भी संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। जिन पर ठण्ड लगने की आशंका जाहीर की गयी है।  
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में फाजिलनगर विकास खंड के सरैया महंतपट्टी गांव निवासी चनरदीप उम्र 60 वर्ष बुधवार की रात खाना खाकर अपनी झोंपड़ी में सोए थे। बृहस्पतिवार को सुबह वह मृत पाए गए। घरवालों का कहना है कि रात में ठंड लगने से उनकी मौत हुई है। 
इसके पूर्व श्यामपट्टी निवासी मंगनी चैहान की पत्नी धुपिया 55 वर्ष की थीं। चार दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। मंगनी के परिवार के लोग गरीब हैं। चंदा जुटाकर शव का दाह संस्कार करवाया गया। इसी तरह पांच दिन पहले इसी गांव के बटर की भी मौत हुयी थी। वह करीब 50 साल के थे। जिनके मरने का करण परिजनों ने ठंड बताया है। 
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि मरने वाले बीमारी से मरे है। ठण्ड से कुशीनगर में कोई हताहत नही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर लोकेश एम ने बताया कि कुशीनगर में अबतक कोई ठण्ड नही मरा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR