Breaking News

बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए संस्थाएं 15 मई से कर सकती हैं आवेदन

 बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए संस्थाएं 15 मई से कर सकती हैं आवेदन

टाइम्स ऑफ कुशीनगर की ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में  प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में श्याम सुन्दर इकनौरिया जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2023-24 हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट’’ से ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर  प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर दिये गये लिंक के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन दिनांक 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन किये जाने के उपरान्त संस्था द्वारा आॅनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रविन्द्रनगर, कुशीनगर/निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वाॅ तल, अशोक मार्ग, लखनऊ में ससमय अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायेंगे। 

उन्होंने कहा कि इसमें दिक्कत या कोई कठिनाई आने पर अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR