Breaking News

दरगाह के मालिकाना हक के लिए महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। महिला का आरोप है कि उनकी जमीन में स्थित दरगाह के मालिकाना हक से बेदखल कर किसी और को जिम्मेदारी दे दी गई है।
कुशीनगर के सदर कोतवाली क्षेत्र के पडरौना नगर स्थित कसेरा टोली मुहल्ले की निवासिनी हमीदा खातून के मुताबिक रमजान बाबा अपने जीवन के अंतिम दिनों में उनके घर आकर रहा करते थे। उनके घर में इंतकाल के बाद वहां मजार (दरगाह) बनवा दिया गया। लेकिन उसके मालिकाना हक को लेकर कई लोग सामने आ गए। मामला न्यायालय में चला गया। लेकिन उस दरगाह और जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी तीसरे व्यक्ति को दे दी गई, जिसका दरगाह या जमीन से कोई वास्ता नहीं है।
हमीदा खातून का कहना है कि उन्होंने कोतवाल और एसडीएम से लगायत डीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए हार-थककर उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मसले को नही सुलझाया गया तो मार्च में आत्मदाह कर लेंगी। इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR