Breaking News

भारत की प्राथमिकता स्वच्छ वायु और ऊर्जा है : प्रकाश जावड़ेकर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
नई दिल्ली ।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रीप्रकाश जावड़ेकर ने कल यहां कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के मिशन में भारत की प्राथमिकता विकास के साथ तालमेल बिठाते हुए स्वच्छ वायु और ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए पूरे समर्पण के साथ खुद के लिए कई लक्ष्य तय किए हैं।

पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित युनाइडेट नेशन फ्रेमवर्क कंवेन्शन ऑन क्लाइमेंट चेंज (यूएनएफसीससीसी) में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान भारत का रूख विकास की बुनियादी जरूरतों को प्रोत्साहित करना होगा। गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा और पोषण, सर्वव्यापी शिक्षा और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जल और स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा, रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों के साथ-साथ भारत का जोर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने पर भी होगा।

उन्होंने कहा कि लीमा सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर ठोस फैसले किए जाएंगे, जिससे 2015 में पेरिस विश्व जलवायु समझौते को मूर्त रूप देने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR